डाक सप्ताह पर विभाग ने मंत्री, सांसद सहित अन्य लोगों का भी खोला खाता
सुपौल : डाक सप्ताह के अवसर पर डाक विभाग द्वारा जिले के कई लोगों का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला गया. जिसमें कई गणमान्य लोग भी शामिल हैं. डाक सप्ताह के तहत सहायक डाक अधीक्षक बाल मुकुंद सिंह एवं आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक ऋषिकेश कुमार झा बुधवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के […]
सुपौल : डाक सप्ताह के अवसर पर डाक विभाग द्वारा जिले के कई लोगों का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला गया. जिसमें कई गणमान्य लोग भी शामिल हैं. डाक सप्ताह के तहत सहायक डाक अधीक्षक बाल मुकुंद सिंह एवं आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक ऋषिकेश कुमार झा बुधवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत से भी मिले और उनका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला और उन्हें क्यूआरटी कार्ड भी प्रदान किया.
इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य का भी खाता खोला गया. सहायक डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मंत्री श्री यादव एवं सांसद श्री कामैत ने भरोसा दिया कि वे अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी आईपीपीबी में लोगों का खाता खुलवा कर प्रधानमंत्री के शत-प्रतिशत वित्तीय समायोजन का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग करेंगे.
दरवाजे पर डाकिया करते हैं भुगतान
श्री सिंह ने बताया कि आईपीपीबी भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है. जो एनपीसीआई के प्लेटफॉर्म पर काम करता है.
सरकार द्वारा दी गयी राहत राशि का भुगतान इस खाते से आसानी से डाकिया दरवाजे तक जाकर भुगतान कर रहे हैं. खाता खोलने में मात्र मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर की जरूरत होती है. वहीं लेन-देन भी मोबाइल तथा उंगली के माध्यम से किया जा सकता है. नकदी का स्थानांतरण, मोबाइल रिचार्ज, डीबीटी की निकासी पूर्ण रूप से एइपीएस पर आधारित है.
इस खाता के द्वारा दूसरे बैंक खाते से नकदी की निकासी की जा सकती है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देश का आसान एवं बिना कोई मेंटेनेंश शुल्क वाला विश्वसनीय बैंक है. जिसका नारा आपका बैंक-आपके द्वार है. इस अवसर पर मनोज कुमार, शशि कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.