युवाओं में भी दिखा मतदान का उत्साह
गोपाल कृष्ण, सलखुआ : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा, उटेशरा, कटघरा, साम्हरखुर्द, गोरदह, कबीरपुर, कचौत, ताजपुर, घोरमहा, चानन, भेलवा, चौराही, मुशरनिया, कोपरिया गांव स्थित सभी बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. वहीं चानन व धाप, चिरैया में सुबह 7 बजे […]
गोपाल कृष्ण, सलखुआ : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा, उटेशरा, कटघरा, साम्हरखुर्द, गोरदह, कबीरपुर, कचौत, ताजपुर, घोरमहा, चानन, भेलवा, चौराही, मुशरनिया, कोपरिया गांव स्थित सभी बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ.
वहीं चानन व धाप, चिरैया में सुबह 7 बजे से ही नाव पर सैकड़ों की भीड़ खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने बड़ी समस्या से जुझते हुए कई घंटों तक धार पार कर मतदाता बूथ पर जाकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते देखे गये. कई बूथों पर मतदाताओं के नहीं आने से वोटिंग देर से शुरू हुई. ऐसी स्थिति कई बूथों में वोटिंग के लिए इंतजार करते देखा गया.
कई घंटे के बाद 10 बजे वोटिंग में काफी हद तक तेजी आयी और ठीक समय पर वोटिंग शुरू कर दी गयी. सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव अन्य सभी मतदान केंद्रों व बूथ पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. मतदान केंद्र पर नये युवतियों व युवाओं के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया और लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट दिया.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों की निगरानी में सोमवार को 255 से 338 तक के जो भी मतदान केंद्र थे. उन जगहों के मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. 2 बजे तक यहां 52 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ संख्या 282 पर गीता देवी 87 वर्षीय, अशरफ़ी सिंह 83 वर्षीय, गिरजा देवी 85 वर्षीय वृद्धा महिला ने बताया कि मतदान करने आये. लेकिन जिस चिन्ह पर गिराना था पता नहीं चलने पर किसी बटन को दबा दिए.