पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अगलगी का लगाया आरोप

वीरपुर : बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी राजेश महतो ने घर में आग लगाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि रविवार की रात जब उनका परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था तो साजिश के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 8:18 AM

वीरपुर : बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी राजेश महतो ने घर में आग लगाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि रविवार की रात जब उनका परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था तो साजिश के तहत जयमाला देवी पति रामदयाल महतो, दीपचंद्र महतो, भूपेन मेहता सभी वार्ड 06 के निवासी ने उनके घर में आग लगा दिया. जिसमें आग बुझाने के क्रम में उनका हाथ भी झुलस गया. अगलगी में घर के भीतर रखा पटुआ, अनाज एवं 1250 रुपया भी जल गया. आवेदक सोमवार से ही अंचल और थाने की चक्कर लगा रहे हैं.

पीड़ित राजेश महतो ने बताया कि जब अगलगी से संबंधित आवेदन लेकर सीओ के कार्यालय गया तो सीओ विद्यानंद झा ने फटकार कर कार्यालय से बाहर करवा दिया. आवेदक ने सीओ के द्वारा आवेदन लेने से इन्कार किये जाने के बाद थाना में आवेदन देकर अगलगी की घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आवेदक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version