जदयू की प्रांतीय टीम में सुपौल का रहा दबदबा
सुपौल : प्रदेश जदयू की हाल ही में हुई सांगठनिक चुनाव में इस बार जिला जदयू के प्रमुख कार्यकर्ताओं का दबदबा रहा. गठित प्रांतीय टीम में जिला स्तर के सात कार्यकर्ताओं को प्रदेश टीम में शामिल किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य शामिल है. गठित प्रांतीय टीम में वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को […]
सुपौल : प्रदेश जदयू की हाल ही में हुई सांगठनिक चुनाव में इस बार जिला जदयू के प्रमुख कार्यकर्ताओं का दबदबा रहा. गठित प्रांतीय टीम में जिला स्तर के सात कार्यकर्ताओं को प्रदेश टीम में शामिल किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित अन्य शामिल है. गठित प्रांतीय टीम में वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किये जाने से जिला जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है.
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का आभार प्रकट करते नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारी को बधाई दिया है. जानकारी देते जिला जदयू प्रवक्ता सह युवा जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रांतीय संगठन में जदयू के वरीष्ठ कार्यकर्ताओं को शामिल किये जाने से उनके अनुभवों का लाभ जिला कमेटी को भी मिलेगा.
बधाई देनेवालों में सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, उमैद जैन, मो खुर्शीद आलम, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, प्रमोद कुमार मंडल, फरीद आलम, कमाल खान, हरिमोहन विश्वास, अभय मिश्रा, अजय जायसवाल, अक्षय मिश्रा उर्फ सिंकी मिश्रा, सौरभ झा, अमित गुप्ता, गणेश भगत, अंशु पौद्दार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल है.
प्रांतीय टीम में इन्हें मिली जगह
लखन ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष
राजेंद्र प्रसाद यादव प्रदेश सचिव
अमर कुमार चौधरी प्रदेश संगठन प्रभारी
युगल किशोर अग्रवाल प्रांतीय सदस्य
जीवनेश्वर साह प्रांतीय सदस्य
मो नईम उद्दीन प्रांतीय सदस्य
अक्षय झा प्रांतीय सदस्य
जीवनेश्वर साह को बधाई
निर्मली . जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ता जीवनेश्वर साह को मनोनीत किये जाने से अनुमंडल के जदयू कार्यकताओं ने सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, वशिष्ट नारायण सिंह का आभार प्रकट किया है
. साथ ही श्री साह को बधाई दिया है. बधाई देने बाले में जदयू कार्यकर्ता में रामचन्द प्रसाद यादव, अभिषेक पंसारी, नथनी मंडल , गोपाल साह, संजय साह, विवेकानंद, पवन कुमार कामत, शत्रुधन साह, रंजीत नायक , मनोज सिंह सहित जदयू कार्यकर्ता शामिल है.