नव पदस्थापित एसपी ने बराज कंट्रोल रूम पहुंच कर कोसी नदी के पानी बहाव की ली जानकारी
भीमनगर : नव पदस्थापित एसपी मनोज कुमार गुरुवार की शाम करीब पांच बजे भारत-नेपाल सीमा स्थित कोसी नदी पर बने कोसी बराज पहुंचे. जहां उन्होंने कंट्रोल रूम जाकर कोसी बराज के सभी 56 फाटकों और कैनाल के गेटों के संचालन की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत एसडीओ लाला प्रसाद से बराज […]
भीमनगर : नव पदस्थापित एसपी मनोज कुमार गुरुवार की शाम करीब पांच बजे भारत-नेपाल सीमा स्थित कोसी नदी पर बने कोसी बराज पहुंचे. जहां उन्होंने कंट्रोल रूम जाकर कोसी बराज के सभी 56 फाटकों और कैनाल के गेटों के संचालन की जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में कार्यरत एसडीओ लाला प्रसाद से बराज की भौगोलिक स्थितियों समेत पानी के बहाव, अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम की जानकारी ली. बराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे मे भी सघन जानकारी ली. इस दौरान एसपी के साथ वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल और सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह मौजूद थे.
भीमनगर ओपी का किया निरीक्षण
एसपी श्री कुमार ने सीमावर्ती भीमनगर ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ओपी परिसर में बने हाजत का रख-रखाव और ओपी कार्यालय में रखे सीमावर्ती नक्से को गौर से देखा और ओपी के भौगोलिक स्थितियों की जानकारी एसडीपीओ रामानंद कौशल से ली. परिसर में पूर्व से रखे और जंग लगे जब्त वाहन के संबंध में भी पूछताछ की.