राघोपुर : सोशल साइट्स पर एक विवादित पोस्ट डाले जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना क्षेत्र के गनपतगंज बाजार में लगभग एक घंटे तक एनएच 106 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. जामकर्ताओं का आरोप था कि एक पक्ष द्वारा उनकी धार्मिक भावना को भड़काने की नीयत से यह पोस्ट किया गया है. जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहने के कारण सड़क के दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन बाधित रहा.
Advertisement
विवादित पोस्ट सार्वजनिक करने पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, प्रदर्शन, एक गिरफ्तार
राघोपुर : सोशल साइट्स पर एक विवादित पोस्ट डाले जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना क्षेत्र के गनपतगंज बाजार में लगभग एक घंटे तक एनएच 106 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. जामकर्ताओं का आरोप था कि एक पक्ष द्वारा उनकी धार्मिक भावना को भड़काने की नीयत से यह पोस्ट किया गया है. जाम के […]
जामकर्ताओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद वे लोग पोस्ट वायरल करने वाले लड़के के पिता से शिकायत भी की, लेकिन उसके पिता ने कोई संतोषजनक उत्तर देने के बजाय उनलोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद उक्त पिता-पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार गनपतगंज बाजार स्थित शारदा पैथोलॉजी के हरिशंकर मेहता के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पीयूष मेहता ने अपने फेसबुक वाल पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला. इससे संबंधित पक्ष सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट की शिकायत उसके पिता से की. पिता श्री मेहता अपने पुत्र को समझाने के बदले शिकायत करने गये लोगों पर ही भड़क गये.
जिससे लोगों ने आक्रोशित होकर एनएच को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार, इंस्पेक्टर केबी सिंह सहित दर्जनों सशस्त्र बलों ने मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया और प्रदर्शनकारियों की शिकायत पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लड़के के पिता को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस और समाज के गणमान्य लोगों की पहल पर जाम समाप्त करा कर यातायात बहाल किया गया.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं दोषी के पिता द्वारा लोगों को भला बुरा कहने के विरोध में समाज के सभी वर्गों के कुल 83 लोगों ने थाना को हस्ताक्षरित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. प्राप्त आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष ने राघोपुर थाना कांड संख्या 243/19 दर्ज कर नामजद आरोपित हरिशंकर मेहता को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement