सीमा सुरक्षा व सहयोग को ले इंडो-नेपाल अधिकारियों की हुई बैठक, बॉर्डर सिक्योरिटी व अन्य विषयों पर चर्चा

कुनौली : सीमा क्षेत्र कुनौली स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में मंगलवार को बॉर्डर सिक्योरिटी, एनक्लोजमेंट व एक-दूसरे के सहयोग को लेकर एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नेपाल के एपीएफ़ इंस्पेक्टर सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. एसडीओ श्री पांडेय ने बताया कि बैठक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 1:40 AM

कुनौली : सीमा क्षेत्र कुनौली स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में मंगलवार को बॉर्डर सिक्योरिटी, एनक्लोजमेंट व एक-दूसरे के सहयोग को लेकर एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नेपाल के एपीएफ़ इंस्पेक्टर सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

एसडीओ श्री पांडेय ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा पर चौकसी बरतना, एक-दूसरे का सहयोग करना, शराब के कारोबार पर रोक लगाना, शांति व्यवस्था बनाये रखना और क्रिमिनल की सूचना आदान-प्रदान करने जैसे पहलुओं पर विचार करना है. बैठक में उपस्थित इंडो-नेपाल के अधिकारियों के समक्ष विचार प्रकट करते हुए एसडीओ श्री पांडेय ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा बेटी-रोटी का संबंध है.
सीमा पर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग आवश्यक है. एक-दूसरे के सहयोग के बिना हम अधूरे हैं. आपसी सहयोग से ही क्रिमिनल एक्टिविटीज व शराब के कारोबार पर रोक लगाने में सक्षम हो सकेंगे. साथ ही सीमा पर चौकसी व शांति व्यवस्था कायम हो सकेगी.
नेपाल पुलिस सहयोग के तत्पर
एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय कुनौली के इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि काउंटर पार्ट सहयोग कॉर्डिनेशन के जरिए ही संभव है. एक-दूसरे के सहयोग ही सफलता मिल सकती है. बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए सीमा के खुले क्षेत्र में भी पूरी चौकसी बरती जा रही है. नेपाल एपीएफ़ के इंस्पेक्टर राजेश थापा और नेपाल पुलिस के एएसआइ बीआर टॉकी ने बताया कि एक-दूसरे के सहयोग के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे.
डीएसपी बैद्यनाथ सिंह ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकस और सजग रहने की बात कही. बैठक के बाद इंडो-नेपाल के अधिकारियों ने सीमा बॉर्डर क्षेत्र के कुनौली भंसार तक का निरीक्षण किया. साथ ही उपस्थित जवानों से सजग रहने का निर्देश दिया. इस मौके पर कुनौली थानाध्यक्ष महबूब आलम समेत अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version