प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुमत फुड्स ने किया खीर प्रसाद का वितरण
सुपौल : गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गुरुमत फुड्स के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर करीब एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया. सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बिहार के संस्थापक सह अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नाल्वा […]
सुपौल : गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गुरुमत फुड्स के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर करीब एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया. सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बिहार के संस्थापक सह अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नाल्वा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के आम व गणमान्य लोग शामिल हुए.
अध्यक्ष ने सभी को गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व की बधाई दी. साथ ही सबों को गुरुनानक देव जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. गुरुनानक देव जी महाराज का कहना था कि यहां ना कोई हिन्दू और ना कोई मुस्लमान है. सभी एक ही परमात्मा के संतान हैं. गुरु ने अपनी जीवन काल में विभिन्न देशों की करीब 45 हजार किलोमीटर यात्रा की .