135 लीटर शराब जब्त, महिला तस्कर फरार

देशी शराब बरामद किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:16 PM
an image

प्रतापगंज पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर पंचायत से 135 लीटर देशी शराब बरामद किया. पुलिस के आने की भनक लगते ही महिला तस्कर फरार हो गयी. पुअनि राजेश्वर कुमार के नेतृत्व में गश्ती के दौरान सूचना मिली की श्रीपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी महावीर सरदार की पत्नी तारावती देवी (50) अपने घर में अवैध रूप से शराब रख कर बेचने का धंधा करती है. सूचना मिलते ही पुअनि पुलिसबल के साथ श्रीपुर स्थित वार्ड 10 तारावती के घर पहुंची. पुलिस वाहन देख लोगों की भीड़ लग गई. तारावती के संबंध में पूछने पर जमा भीड़ ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह घर से निकली है. इसके बाद घर की तलाशी ली गयी. जिसमें रसोईघर में बाल्टी सहित छोटे बड़े 08 प्लास्टिक के गैलेन में छिपाकर कर रखे 135 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. पुअनि श्री कुमार ने बताया की फरार तस्कर तारावती के खिलाफ प्रतिबंधित शराब रख कर अवैध रूप से बिक्री करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. फरार महिला तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version