135 लीटर नेपाली शराब जब्त
पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है
बलुआ बाजार. भीमपुर पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित कचरा भवन के पास एक झाड़ी से संदिग्ध अवस्था में तीन बोरी में रखे 135 लीटर नेपाली निर्मित दिलवाले सोफी शराब को जब्त कर थाना लाया. जानकारी मुताबिक शराब की खेप पहुंचाने वाले तस्कर कचरा भवन के समीप एक झाड़ी में भारी मात्रा में शराब को छुपा कर रखा हुआ था. लेकिन इसी बीच किसी ने भीमपुर पुलिस को शराब छुपाये जाने की सूचना दी. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीवछपुर पंचायत के कचरा भवन के पास एक झाड़ी में संदिग्ध हालत में रखे 135 लीटर नेपाली दिलवाले सोफी शराब को बरामद किया है. पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है