गड्ढे में छुपा रखा था शव, हत्या की आशंका

छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित गैड़ा नदी के समीप बुधवार को गड्ढे में छुपाकर रखा गया एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. स्थानीय मुखिया की सूचना पर पुअनि राजेंद्र ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहुंचे. जहां बोरी में बंद शव को जेसीबी के सहयोग से गड्ढा खोदकर निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:11 AM

छातापुर : छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित गैड़ा नदी के समीप बुधवार को गड्ढे में छुपाकर रखा गया एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. स्थानीय मुखिया की सूचना पर पुअनि राजेंद्र ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहुंचे.

जहां बोरी में बंद शव को जेसीबी के सहयोग से गड्ढा खोदकर निकाला गया. शव की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के चकरदाहा निवासी 45 वर्षीय रामानंद यादव उर्फ रमानी यादव के रूप में हुई है. शव बरामद होने की जानकारी फैलते ही स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए.
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया. मौके पर पहुंचे परिजनों की मानें तो मृतक रमानी यादव बीते 13 नवंबर को तकादा के लिए चकला जाने की बात कहकर घर से निकला था. जो लौटकर वापस घर नहीं आया. चकला के किसी व्यवसायी के हाथों उन्होंने जूट की बिक्री की थी और व्यवसायी के यहां उसका 47 हजार रुपये बकाया था. इस संदर्भ में पूछने पर पुअनि श्री ठाकुर ने बताया कि लाश पुराना रहने के कारण उससे बदबू आ रही थी.
मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. वहीं एसडीपीओ श्री ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन के बाद व्यवसायी हीरा दास के घर छापेमारी की गई. लेकिन घर के सभी सदस्य फरार थे. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
हत्यारोपी नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
किसनपुर . हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी निर्मली थाना महुआ गांव निवासी दीपेंद्र कुमार यादव उर्फ दीपेंद्र कुमार को उनको गांव से मंगलवार की रात किसनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि एक और नामजद आरोपी फरार चल रहा है.
उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि काली पूजा के दौरान महुआ निवासी मृतक रमेश कुमार अपने ही गांव के दो युवक के साथ मिलकर थरबिट्टा स्टेशन पर आर्केष्ट्रा देखने गए थे.
आधी रात के बाद घर लौटने के क्रम में कोसी महासेतु से पूरब एनएच 57 पर उसकी हत्या कर शव को रोड के किनारे कर फरार हो गया था. मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 245/19 दर्ज किया गया था. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version