17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, पांच परिवारों के घर जले, एक जख्मी

कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर 06 में सोमवार की देर रात अचानक शार्ट-सर्किट से लगी आग में 05 लोगों का घर जलकर राख हो गया. जानकारी अनुसार जोल्हनिया गांव वार्ड नंबर 06 निवासी लड्डू लाल मंडल, मसोमात सुनीता देवी, चंदेश्वर मंडल, योगेंद्र मंडल व भोला मंडल सभी […]

कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर 06 में सोमवार की देर रात अचानक शार्ट-सर्किट से लगी आग में 05 लोगों का घर जलकर राख हो गया. जानकारी अनुसार जोल्हनिया गांव वार्ड नंबर 06 निवासी लड्डू लाल मंडल, मसोमात सुनीता देवी, चंदेश्वर मंडल, योगेंद्र मंडल व भोला मंडल सभी खाना पीना खाकर अपने-अपने घर में सो गए. अचानक 11:00 बजे रात में आग की गर्मी से नींद खुलने पर आग लगने की जानकारी मिली. इसके बाद वे लोग शोर मचाना शुरू किया.

इस क्रम में लड्डू लाल मंडल की पत्नी डोमिनी देवी आग में बुरी तरह झुलस गई. जिनका इलाज चल रहा है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया गया कि ठंड के कारण वे लोग नींद से सोए हुए थे. इसलिए आग का उतना पता नहीं चल सका. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया गया. मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग को काबू में पाया गया.
लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने निजी मोटर चला कर आग बुझाने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि अगलगी में चावल, गेहूं, कपड़ा, जमीन संबंधित कागजात, बक्सा, नगदी एवं जेवरात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. भोला मंडल का चार बकरी एवं एक गाय का बछड़ा भी आग में जलकर मर गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गांव के पड़ोसियों द्वारा इन लोगों का फिलहाल मदद किया जा रहा है एवं भोजन नाश्ते का प्रबंध किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अशोक लाल मंडल, पूर्व मुखिया हेम नारायण मंडल, सरपंच ब्रह्मदेव मंडल, पूर्व सरपंच शंभू कुमार मंडल, उप मुखिया राजकुमार गिरी, सीएलटीएस पवन गोस्वामी, पहुंचकर अंचल अधिकारी से बात कर इस घटना की जानकारी दी. इस बाबत पूछने पर पिपरा अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के लिए हल्का कर्मचारी मो इस्लाम को भेजा गया है. जांच उपरांत आवेदन मिलने पर मुआवजा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें