रेडिमेड व्यवसायी व ऑटो चालक से लूटे रुपये व मोबाइल
जदिया : दो बाइक सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की शाम मधेपुरा व सुपौल सीमा स्थित एसएच 91 पथ में फुलकाहा गांव के थानगाछी के समीप हथियार के बल पर रेडिमेड व्यवसायी से 18 हजार 500 रुपये नगद सहित 03 मोबाइल लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी कुमारखंड की और भाग […]
जदिया : दो बाइक सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की शाम मधेपुरा व सुपौल सीमा स्थित एसएच 91 पथ में फुलकाहा गांव के थानगाछी के समीप हथियार के बल पर रेडिमेड व्यवसायी से 18 हजार 500 रुपये नगद सहित 03 मोबाइल लूट लिए.
घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी कुमारखंड की और भाग निकले. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी रेडीमेड व्यवसायी कार्तिक पौद्दार और गुड्डू पौद्दार, बिटटू पौद्दार की ऑटो से गर्म कपड़ा बेचने मधेपुरा जिले के टिकुलिया हाट गये थे. कपड़ा बेच कर वह शाम में जदिया उसी ऑटो से लौट रहे थे.
जैसे ही वह ऑटो से फुलकाहा गांव के थानगाछी के समीप पहुंचे, उसी समय दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ऑटो को ओवरटेक कर हथियार के बल पर रुकवाया तथा हथियार का भय दिखाकर कार्तिक पौद्दार से 10 हजार नगद व 01 मोबाइल, ऑटो चालक बिट्टू पौद्दार से 08 हजार 500 नगद व 01 मोबाइल तथा गुड्डू पौद्दार से 01 मोबाइल लूट लिया.
रुपये देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने ऑटो चालक बिटटू पौद्दार को हथियार के बट से सर पर प्रहार कर उसे जख्मी भी कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ितों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.