भारत-नेपाल सीमा पर वाहन सहित 200 बोतल शराब जब्त, चार तस्करों को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के बाहरी सीमा चौकी भीमनगर द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 206/07 के समीप चार तस्कर को 200 बोतल शराब (बियर) एवं वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. एसएसबी के उप कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या बीआर-10ए 0021 से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 8:30 AM

भीमनगर : एसएसबी 45वीं वाहिनी के बाहरी सीमा चौकी भीमनगर द्वारा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 206/07 के समीप चार तस्कर को 200 बोतल शराब (बियर) एवं वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. एसएसबी के उप कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या बीआर-10ए 0021 से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना मिलते ही चेक पोस्ट पर उपनिरीक्षक एलडब्लू भूटिया के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अरुण कुमार यादव, कमल डाल्वी संजय, पप्पी बर्मन और रूबी कुमारी के द्वारा सीमा पार से आने वाले सभी व्यक्तियों व वाहनों की बारीकी से तलाशी शुरू की गई.
उसी दौरान नेपाल से भारतीय प्रभाग में आ रही टाटा टियागो गाड़ी को रोका गया. जिसमे चार व्यक्ति बैठे हुए थे. वाहन कि तलाशी ली गई. जिसमें टुबोर्ग स्ट्रांग बियर 158 बोतल तथा रियल गोल्ड 5000 शराब 42 बोतल पाई गई. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने चारों व्यक्ति व गाड़ी के साथ शराब को अपने कब्जे मे ले लिया.
जिनकी पहचान करजाईन निवासी दीपक कुमार साह, सहरसा निवासी सत्यम कुमार, अमर प्रकाश एवं रोहित कुमार के रूप में की गई. जब्त सामान की कीमत 07 लाख रूपये बतायी जा रही है. उचित कागजी कार्यवाही के बाद जब्त समान और चारों तस्करों को एक्साइज़ विभाग सुपौल के सुपुर्द किया गया.
पुलिस ने शराब मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार
जदिया . थाना पुलिस ने बुधवार की शाम परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पाण्डेयपट्टी चौक समीप से आधा लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेशाढ़ गांव निवासी विजेंद्र राम बताया जाता है. वहीं पुलिस ने पाण्डेयपट्टी चौक समीप नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक परसागढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी अखिलेश कुमार मुखिया बताया जाता है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया दोनों आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग कांड दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version