शांतिपूर्ण माहौल में हुआ चुनाव, मतगणना आज

कटैया-निर्मली : पैक्स चुनाव के पहले चरण में सोमवार को पिपरा प्रखंड के 16 पंचायतों में से मात्र 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए 42 बुथ पर शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाले गए. अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 उम्मीदवारों एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 8:32 AM

कटैया-निर्मली : पैक्स चुनाव के पहले चरण में सोमवार को पिपरा प्रखंड के 16 पंचायतों में से मात्र 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए 42 बुथ पर शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाले गए. अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 उम्मीदवारों एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. सुबह 07 बजे से वोट डालने का काम बुथ पर शुरू हो गया. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर महिला एवं पुरुष मतदाता की वोट डालने के लिए लंबी कतार देखी गई.

जो 03 बजे तक मतदान करने की सिलसिला जारी रहा. कुछ जगहों पर मतदाता का लाइन में लंबी कतार रहने के बावजूद 3:00 बजे के बाद भी मतदान करने का सिलसिला जारी रहा. रामनगर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 07 क/16 एवं 07 ख/16 दोनों मतदान केंद्र पर एवं तुलापट्टी मतदान केंद्र पर 4:00 बजे तक वोट गिराने का सिलसिला जारी रहा.
इन पैक्स के लिए कराया गया मतदान . पथरा उत्तर, पथरा दक्षिण, निर्मली, तुलापट्टी, रामनगर, दीनापट्टी, पिपरा, रामपुर, रतौली, बसहा, थुमहा, महेशपुर और दुबियाही पैक्स के लिए मतदान संपन्न हुआ. मतदाताओं की सबसे ज्यादा भीड़ बनवारी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र थुमहा में देखी गई. इस विद्यालय पर 03 मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां सदर एसडीपीओ विद्यासागर पुलिस बल के साथ गतिविधि का जायजा ले रहे थे.
एसडीपीओ विद्यासागर ने कहा कि इस केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के द्वारा सभी मतदान केंद्रों का मॉनिटरिंग किया जा रहा है. इसके साथ प्रखंड एवं जिले के अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा लेते देखे गए. मतों की गिनती पिपरा स्थित सत्यदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कराया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

Next Article

Exit mobile version