22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज गति से आ रही वाहन की चपेट में आने से युवक बुरी तरह जख्मी

निर्मली : निर्मली थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बुधवार को हरियाही गांव स्थित हर्ष पेट्रोल पंप के निकट तेजगति से आ रही एक अज्ञात चार पहिये वाहन ने एनएच पार कर रहे एक 12 वर्षीय युवक को ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जबकि गाड़ी चालक भागने में सफल रहा. टक्कर इतनी […]

निर्मली : निर्मली थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बुधवार को हरियाही गांव स्थित हर्ष पेट्रोल पंप के निकट तेजगति से आ रही एक अज्ञात चार पहिये वाहन ने एनएच पार कर रहे एक 12 वर्षीय युवक को ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जबकि गाड़ी चालक भागने में सफल रहा.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लड़का 100 फीट दूर जाकर नेशनल हाइवे पर गिरा. जहा दुर्घटना के बाबत 12 वर्षीय युवक जख्मी होकर सड़क पर छटपटाता रहा. घंटा बाद राहगीरों ने जख्मी युवक को देखने के बाद इसकी सूचना एनएचआई व निर्मली थाना को दी.
सूचना मिलते ही एनएचआई के कर्मी एंबुलेंस द्वारा निर्मली पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं जख्मी की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी पंचायत वार्ड संख्या 04 निवासी मो कासीम का पुत्र इरफान के रूप में हुई है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा रोड पार करते समय ठोकर मारा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें