एनएच क्रॉस कर रहे बाइक को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, तीन जख्मी
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के दुअनिया पुल से पश्चिम एनएच 57 क्रॉसिंग पर बुधवार को एक बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक चालक सहित दो महिला जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार बाइक चालक दो महिलाओं के साथ लोहटिया टोला से सितुहर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहे थे. बाइक लोहटिया टोला […]
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के दुअनिया पुल से पश्चिम एनएच 57 क्रॉसिंग पर बुधवार को एक बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक चालक सहित दो महिला जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार बाइक चालक दो महिलाओं के साथ लोहटिया टोला से सितुहर अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहे थे.
बाइक लोहटिया टोला निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार लोहटिया चला रहा था. वहीं बाइक पर 12 वर्षीया नेहा कुमारी व 62 वर्षीया दीया देवी बैठी हुई थी. जैसे ही वे दुअनिया एनएच 57 क्रॉस कर रहे थे, उसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया.
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर आए और जख्मियों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेहा कुमारी व दीया देवी को बेहतर इलाज के लिये सुपौल रेफर कर दिया. इधर स्कॉर्पियो सहित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही है.