हथियार के बल पर व्यवसायी से मांगी 25 हजार रुपये की रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र स्थित पतरघट्टी गांव में रविवार को बंदूक के बल पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पतरघट्टी वार्ड नंबर 07 निवासी शिवशंकर साह ने इस बाबत थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे तिरुपत्ति ट्रेडर्स के नाम से छड़, सीमेंट व बालू का व्यवसाय पतरघट्टी […]
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र स्थित पतरघट्टी गांव में रविवार को बंदूक के बल पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पतरघट्टी वार्ड नंबर 07 निवासी शिवशंकर साह ने इस बाबत थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे तिरुपत्ति ट्रेडर्स के नाम से छड़, सीमेंट व बालू का व्यवसाय पतरघट्टी वार्ड नंबर 08 में करते हैं.
रविवार की शाम लगभग सवा छह बजे पतरघट्टी वार्ड नंबर 08 निवासी रवि कुमार सुमन व मलहनमा निवासी रत्नेश कुमार यादव अपना लाइसेंसी पिस्टल से लैस होकर उनके दुकान पर आया और पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी के रूप में 25 हजार रुपये की मांग की.
जब रुपया देने से इंकार किया तो रवि कुमार सुमन अपने पिस्टल से फायरिंग करते हुए कहा कि कल तक 25 हजार रुपये रंगदारी पहुंचा दो. नहीं तो तुम्हें गोली मार दूंगा. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी कांड संख्या 357/19 दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है.