डीपीओ ने सेविकाओं को दायित्व का कराया बोध
सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय सभागार में आइसीडीएस डीपीओ राखी कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के सेविकाओं के साथ विशेष बैठक की. बैठक के दौरान आइसीडीएस डीपीओ ने सेविकाओं को परवरिश योजना व कैश लॉन्चिंग की गति धीमी रहने सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापाकल, शौचालय, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं आगामी 19 जनवरी को होने वाली मानव […]
सरायगढ़ : प्रखंड मुख्यालय सभागार में आइसीडीएस डीपीओ राखी कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के सेविकाओं के साथ विशेष बैठक की. बैठक के दौरान आइसीडीएस डीपीओ ने सेविकाओं को परवरिश योजना व कैश लॉन्चिंग की गति धीमी रहने सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर चापाकल, शौचालय, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं आगामी 19 जनवरी को होने वाली मानव शृंखला के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. डीपीओ ने सेविकाओं को कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र साफ-सुथरा एवं पेयजल व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. इसमें कोताही बरतने वाली सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने परवरिश के लाभुकों की बढ़ोतरी करने, फॉर्म जेनरेट करने एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के कार्यों को धरातल पर लाने का निर्देश दिया. डीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही चूल्हे पर खाना बनना चाहिए. अपने-अपने घर पर केंद्र नहीं चलाने का भी सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा की निरीक्षण के दौरान अगर अपने घर पर केंद्र चलाते मिला तो संबंधित सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, ड्रेस कोड का पालन करने एवं बच्चों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने की भी बात कही. वहीं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को मासिक बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सहित प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी.