निजी जमीन पर विरोधी पक्ष दिखा रहे दबंगई एसपी से न्याय की मांग

कटैया-निर्मली : खेती की जमीन पर मालिकाना हक के बावजूद दबंग व्यक्ति द्वारा खेती नही करने देने को लेकर पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित कौशलीपट्टी निवासी मिथिलेश कुमार ने नामित व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में मिथिलेश ने नामित व्यक्तियों से जान का खतरा बताते जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 8:23 AM

कटैया-निर्मली : खेती की जमीन पर मालिकाना हक के बावजूद दबंग व्यक्ति द्वारा खेती नही करने देने को लेकर पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित कौशलीपट्टी निवासी मिथिलेश कुमार ने नामित व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है. एसपी को दिये आवेदन में मिथिलेश ने नामित व्यक्तियों से जान का खतरा बताते जान माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.

कहा है कि जमीन को लेकर उत्पन्न मामले में दोनों पक्ष ने जनता दरबार में आवेदन दिया. सीओ व थानाध्यक्ष पिपरा की मौजूदगी में मिथिलेश कुमार पिता त्रिवेणी यादव के पक्ष में निर्णय सुनाया गया. बावजूद विरोधी पक्ष ने मानने से इनकार कर दिया.
मामला एसडीओ कोर्ट में पहुंचा. जहां पुनः विरोधी पक्ष को पराजय मिली. निर्णय के बाद भी उक्त खेतिहर जमीन पर दबंगई दिखा कर विरोधी पक्ष द्वारा गेहूं की रोपाई नहीं करने दी जा रही है. मामले को लेकर सीओ को पत्र व मौखिक स्तर पर अवगत कराया गया. लेकिन अधिकारियों की टालमटोल से मामला उलझता जा रहा है. आवेदनकर्ता ने मामले के शीघ्र निबटारे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version