कोहरे में पलटा पेंट लदा पिकअप वाहन, बदमाशों ने लूट लिया पेंट

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित डुमरा नवटोलिया पेट्रोल पंप के समीप मंदिर के सामने रविवार की रात घने कोहरे के कारण दीवार पेंट से लदी एक पिकअप गाड़ी पलट गयी. इस घटना में गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि पिकअप वैन पलटने के बाद एक स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 8:13 AM

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित डुमरा नवटोलिया पेट्रोल पंप के समीप मंदिर के सामने रविवार की रात घने कोहरे के कारण दीवार पेंट से लदी एक पिकअप गाड़ी पलट गयी. इस घटना में गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि पिकअप वैन पलटने के बाद एक स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा गाड़ी में लदे ऐशियन पेंट की दर्जनों बाल्टी लूट लिए जाने का मामला सामने आया है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर से एशियन पेंट लाद कर सहरसा जा रही पिकअप गाड़ी नंबर बीआर 10 जीए 7690 अचानक घने कोहरे के कारण मंदिर के समीप सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गयी. जिसमे चालक बाल-बाल बच गया. जबकि लूट के बाबत पिकअप चालक भागलपुर जिले के बैजानी फुलबरिया निवासी गौरव कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद एक स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात बदमाशों के द्वारा बंधक बनाकर मोबाइल नकदी सहित गाड़ी में लदे 20 लीटर पेंट की करीब दर्जनों बाल्टी लूट ली गयी. जिसकी सूचना गाड़ी मालिक सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे दिया गया है.
लूट की घटना के बाबत थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने साफ इंकार करते हुए बताया कि गाड़ी पलटने की बात सामने आयी है. घटनास्थल पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version