तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंदा, गंभीर अवस्था में रेफर

त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा-त्रिवेणीगज मार्ग में गंभीरपुर गांव के महादलित टोले के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि सूचना पर पिपरा बाजार के समीप पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. जानकारी अनुसार उक्त स्थल पर सोमवार की दोपहर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 8:13 AM

त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा-त्रिवेणीगज मार्ग में गंभीरपुर गांव के महादलित टोले के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चार लोगों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि सूचना पर पिपरा बाजार के समीप पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. जानकारी अनुसार उक्त स्थल पर सोमवार की दोपहर सड़क के किनारे ख़राब पड़े पिकअप वैन को मिस्त्री ठीक कर रहे थे, जहां तीन लोग बैठे हुए थे.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी जख्मी की हालत नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे व घटना के संबंध में जानकारी ली.
हादसे में ये हुए जख्मी: इस घटना में किशनपुर थाना क्षेत्र के नौआबाखर गांव निवासी 40 वर्षीय रविंद्र कुमार साह, करजाइन थाना क्षेत्र के दहगामा गांव निवासी 14 वर्षीय मो आजाद, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी मिस्त्री मो आजाद घायल हुआ है.
एक जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है, जो गंभीर रूप से जख्मी है. बताया गया कि शिवनगर निवासी आजाद पिपरा में गैरेज चलाता है, जिसे पिकअप वैन चालक ने उक्त स्थल पर पिकअप ठीक करने के लिए बुलाया था.
आधे घंटे एंबुलेंस में पड़े रहे घायल, सूई लगाने के बाद कर दिया रेफर
घटना के बाद मौके पर एंबुलेस को बुलाया गया. जहां स्थानीय लोगों ने जख्मी को एंबुलेंस में सवार किया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर गंभीर अवस्था में जख्मी को एंबुलेंस कर्मी ने एंबुलेंस से उतारना मुनासिब नहीं समझा.
आधे घंटे के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने एंबुलेंस के पास आकर जख्मी को एक सूई लगाया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया. एंबुलेंस के पास मौजूद लोगों ने बताया करीब आधे घंटे से दोनों जख्मी को एंबुलेंस से उतार कर उनका इलाज करने का आग्रह किया जाता रहा.
लेकिन किसी ने जख्मी को उतारने की कोशिश नहीं की. वहीं दो जख्मियों का ओटी में उपचार कर सुपौल रेफर किया गया. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि घटना स्थल से फरार ट्रक व चालक को पिपरा पुलिस के सहयोग से कब्जे में लिया गया है. चालक की पहचान सुपौल नप वार्ड नंबर सात निवासी सनी साह के रूप में की गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version