profilePicture

सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

सुपौल : बसबिट्टी रोड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर से शनिवार को सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सी के प्रसाद नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 5:57 AM

सुपौल : बसबिट्टी रोड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय परिसर से शनिवार को सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सी के प्रसाद नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर श्री प्रसाद नें उपस्थित लीगों को अपने बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने पे जोर दिया.

ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके. जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से निकल कर कोसी रोड, भेलाही होते हुए गनीमत हुसैन पथ होकर पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया. बच्चों द्वारा रैली में लोगों को जागरूक बनाने हेतु नारे लगाये गये. जिसमें मुख्यतः नारों में इंद्रधनुष की बारी है, दूर सभी बीमारी है.
इंद्रधनुष का लक्ष्य महान, टीको से हो शिशु कल्याण, जो बच्चों से करे प्यार, टीको से कैसे करें इंकार शामिल है. इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, एसएमसी अनुपमा चौधरी, डीपीएम बाल कृष्ण चौधरी, बीएमसी मो तनवीर अख्तर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक हरिवंश कुमार सिंह के अलावा विद्यालय प्रधान अमीर प्रसाद यादव, शिक्षक मो कलामुद्दीन, अजरा परवीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version