सीएए के विरोध में जाप के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

प्रतापगंज : सीएए के विरोध में जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टीसीपी भवन परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार बसेदार की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पासवान को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रखंड अध्यक्ष श्री बसेदार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 4:18 AM

प्रतापगंज : सीएए के विरोध में जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टीसीपी भवन परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार बसेदार की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पासवान को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रखंड अध्यक्ष श्री बसेदार ने सीएए वापस लेने की मांग सहित कई अन्य मुद्दे भी उठाए. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वरी सिंह यादव ने नागरिकता बिल को सरकार से वापस लेने की मांग की.

उन्होंने राज्य में विधि-व्यवस्था, महंगाई, हिंसा और बलात्कार जैसी घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की. कहा कि यदि समय रहते सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. इस मौके पर सुभाष कुमार यादव, शिव कुमार यादव, डॉ कलाम, शहीद एकबाल, सरोज कुमार पंडित, मो सजायत, पांडव यादव, फरहान अंसारी, अलताफ मंजर, सदानंद ऋषिदेव, मो अमीर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version