सीएस ने पीएचसी का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

सरायगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही का सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल में कई खामियां को देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाया. सीएस ने अस्पताल की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान परिवार नियोजन कराने आयी महिलाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 6:56 AM

सरायगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही का सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल में कई खामियां को देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाया. सीएस ने अस्पताल की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान परिवार नियोजन कराने आयी महिलाओं को फर्श पर सुलाया की बात सामने आयी.

सीएस ने प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार नियोजन के दिन अधिक मरीज अगर होती है तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें और उसे बेड दें. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम निवास प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी के कारण परिवार नियोजन कराने आयी महिलाओं को फर्श पर सुलाया जाता है. इस मौके पर डॉ पंकज मिश्रा, मो मिन्नातुल्लाह, प्रफुल्ल प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version