टाटा सूमो व 13 कार्टून शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
सुपौल : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी से एक टाटा सूमो में लदे 13 कार्टून शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस के एएसआइ रामानंद सिंह सदल बल सोमवार की रात्रि गश्ती पर निकले जैसे ही पुलिस […]
सुपौल : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को रात्रि गश्ती के दौरान सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी से एक टाटा सूमो में लदे 13 कार्टून शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस के एएसआइ रामानंद सिंह सदल बल सोमवार की रात्रि गश्ती पर निकले जैसे ही पुलिस की गाड़ी को शराब कारोबारी ने देखा कारोबारी अपना गाड़ी लेकर भागने लगे. शक के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो गाड़ी में शराब का कार्टून लदा हुआ था. मौका देख कारोबारी भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीनों कारोबारी को पकड़ लिया.
पकड़े गये कारोबारी की पहचान मधेपुरा जिला के तुलसीबाड़ी निवासी ललन कुमार, सहरसा जिला के बैजनाथपुर निवासी राजनंदन कुमार तथा संतोष कुमार के रूप में की गयी है. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.