बुलेट पर सवार तीन अपराधी एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
सुपौल : सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के परसरमा बकौर पथ पर नुनुपट्टी चौक के समीप संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. एसआई रामानुज सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल गश्ती पर […]
सुपौल : सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के परसरमा बकौर पथ पर नुनुपट्टी चौक के समीप संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. एसआई रामानुज सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल गश्ती पर थे.
नुनुपट्टी चौक पर करीब आठ बजे आने जाने वाले दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही थी. उसी क्रम में परसरमा की और से एक बुलेट पर सवार तीन युवक परसरमा से नुनुपट्टी की और आ रहा था. पुलिस की गाड़ी देख बुलेट सवार तीनों युवक भागने का प्रयास किया. गश्ती दल ने उन्हें भागते देख युवक को पकड़ कर तलाशी लिया तो मो माशूम के पास से देशी निर्मित एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ.
पकड़े गए अपराधियों की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 11 मस्जिद चौक निवासी मो वशीर अहमद, रिजवान उर्फ चुन्ना एवं मासूम आलम के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान रामानुज सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल ने तीनों युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा की इन अपराधियों की मंशा क्या थी.