25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के ढेर से 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

कहरा : एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम सदर थाना पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय मेला चौक स्थित एक बालू गिट्टी डिपो से बालू में दबे 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बालू में दबे अंग्रेजी शराब का कार्टून देख पुलिस वालों […]

कहरा : एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम सदर थाना पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय मेला चौक स्थित एक बालू गिट्टी डिपो से बालू में दबे 30 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बालू में दबे अंग्रेजी शराब का कार्टून देख पुलिस वालों ने बालू के अंदर और शराब होने की अंदेशा में जेसीबी द्वारा डिपो में रखे बालू और गिट्टी को पलट कर भी देखा.

कारवाई से पूर्व ही शराब कारोबारी फरार हो चुके थे. देर रात हो जाने और अधिक ठंड के कारण बालू में मिले शराब जिसे बिना नाम प्लेट के चल रहे गिट्टी बालू डिपो से बरामद किया गया, के मालिक का पता नहीं चल सका.
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बालू गिट्टी डिपो के मालिक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद कई बार दिघिया गांव एवं सिरादेय क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर कई छोटे और बड़े मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी होने के कारण यह क्षेत्र पुलिस के निशाने पर बना हुआ था.
दो दिन पूर्व भी दिघिया गांव से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. वहां भी कार्रवाई से पूर्व शराब कारोबारी फरार हो गये थे. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिरादेय मेला चौक के समीप शराब का खेप कारोबारियों द्वारा मंगाया गया है.
जिसके बाद देर शाम सूचना मिली कि कारोबारियों ने शराब को सिरादेय मेला चौक स्थित एक बालू के ढेर पर रखा है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी तो बालू के ढेर से शराब का कार्टून बरामद हुआ. जिसके बाद जेसीबी की मदद से बालू के ढेर को हटाया गया तो एक के बाद एक कार्टून कुल 30 कार्टून शराब बरामद किया गया.
चार नामजदों पर मामला दर्ज
शराब बरामदगी मामले में सदर थाना के पुअनि प्रवीण कुमार पासवान के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि दीघिया निवासी अशोक यादव, उसका पार्टनर सिरादेय निवासी संजय शर्मा, झकस मियां कहीं से शराब लाया है और सिरादेय मेला चौक स्थित एक बालू-गिट्टी डिपो में कहीं छिपा कर रखा है.
सूचना के सत्यापन में जब वहां पहुंचे तो पाया कि तीन-चार व्यक्ति बालू के ढेर से कुछ निकाल रहा था. पुलिस को देख सभी भाग गया. जिसके बाद एक के बाद एक कई कार्टून शराब बरामद किया गया. इसी दौरान वरीय पदाधिकारी भी वहां पहुंच गये. इसी दौरान पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि डिपो सिरादेय निवासी अमरेश यादव का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें