उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये 30 हजार रुपये

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के बड़ी गद्दी चौक से वंशी चौक जाने वाली सड़क मार्ग में गुरुवार को एक खाद-बीज दुकान के समीप बाइक की डिक्की में रखे 30 हजार रूपये उचक्कों ने उड़ा लिया. हालांकि डिक्की से पैसा निकालने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. सूचना पाकर मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 7:22 AM

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के बड़ी गद्दी चौक से वंशी चौक जाने वाली सड़क मार्ग में गुरुवार को एक खाद-बीज दुकान के समीप बाइक की डिक्की में रखे 30 हजार रूपये उचक्कों ने उड़ा लिया. हालांकि डिक्की से पैसा निकालने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बैंक शाखा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला एवं जानकारी हासिल की. इधर डिक्की से पैसा निकल जाने के गम में पीड़ित घटना स्थल के पास दहाड़ मार कर रो रहे थे.
उसके साथ रहे उसकी मां व उपस्थित लोग ढाढ़स व दिलासा दे रहे थे. घटना स्थल पर उपस्थित जदिया थाना क्षेत्र के दतुआ वार्ड नंबर 10 निवासी पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि अपनी मां अनंद देवी के साथ गुरुवार को अपने माता के खाते से घर बनवाने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया शाखा त्रिवेणीगंज से 30 हजार रुपये की निकासी कर डिक्की में रखा.
बाजार क्षेत्र के बड़ी गद्दी चौक से वंशी चौक जाने वाली सड़क मार्ग में संचालित खाद बीज भंडार बाइक पर अपने माता के साथ पहुंचा और दुकान के समीप बाइक लगा कर दुकान में मक्के की फसल के लिये कीटनाशक दवा लेने गया. इसी क्रम में देखा तो डिक्की खुला पाया. जब बाइक के पास आया तो डिक्की से पैसा गायब था. घटना स्थल पर पहुंचे पुअनि वशिष्ठ मुनि राय ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version