नदी के रास्ते तस्करी कर लाये जा रहे 138 किग्रा गांजा व नाव जब्त, तस्कर फरार

नाका दल द्वारा उस नाव को रोकने की कोशिश की गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:43 PM

वीरपुर एसएसबी 45वीं बटालियन के पिपराही बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान सोमवार की अहले सुबह तस्करी के 138 किग्रा गांजा के साथ एक नाव जब्त किया. इस कार्रवाई में तस्कर कोसी नदी में कूदकर फरार होने में सफल रहा. जानकारी देते हुए एसएसबी45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि पिपराही बीओपी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार के पर बॉर्डर पीलर संख्या 215/22 के समीप नाका ड्यूटी लगाया गया. सुबह करीब 03:30 बजे एक व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से कोशी नदी के रास्ते भारतीय सीमा की तरफ़ आता हुआ दिखाई दिया. नाका दल द्वारा उस नाव को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन नाव चला रहा व्यक्ति अंधेरे एवं धुंध का फ़ायदा उठाकर कोसी नदी में नाव छोड़कर नेपाल की तरफ़ भाग निकला. जिसके बाद नाव को किनारे पर लाया गया एवं विधिवत तरीके से जांच की गयी. जांच के दौरान पता चला कि नाव पर रखे गए बोरी में गांजा है. जिसका कुल वजन 138 किग्रा था. कागजी कार्यवाही के बाद जब्त गांजा और नाव को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर अजय नैथानी एवं चार अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version