10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी का 09 पशु जब्त

भीमनगर : एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी मुनसीपिपराही द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत लाये जा रहे 07 बैल तथा 02 गाय को जब्त किया गया. 45 वी बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि विशेष सूत्र से पता चला कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/4 के समीप नेपाल से भारतीय […]

भीमनगर : एसएसबी 45वी बटालियन की सीमा चौकी मुनसीपिपराही द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत लाये जा रहे 07 बैल तथा 02 गाय को जब्त किया गया. 45 वी बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि विशेष सूत्र से पता चला कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/4 के समीप नेपाल से भारतीय प्रभाग में मवेशियों कि तस्करी होने वाली है.

कार्यवाही को अंजाम देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व मे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिन चंद वर्मन हवलदार अखिलेश कुमार तथा कांस्टेबल पंकज सिंह रौतेला के साथ विशेष नाका के लिए रवाना हुए. नाका दल द्वारा चिन्हित स्थान पर जाकर नाका लगाया गया.
जिसमें काफी समय बीतने के बाद कुछ मवेशी नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग मे प्रवेश करने लगे. लेकिन कोई भी व्यक्ति उसके पीछे नहीं दिखाई दी. काफी समय तक किसी के नहीं आने पर सभी मवेशी को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के बाद घुरना फाटक को सुपुर्द किया गया. सभी पशुओं की कीमत 92 हजार रूपये आंकी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें