टोल प्लाजा के पास फिर अपराधियों ने बाइक लूटी
त्रिवेणीगंज : जदिया एनएच 327 मुख्य मार्ग पर लक्ष्मिनियां गांव स्थित टोल-प्लाजा के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे बाइक सवार 03 अपराधियों ने हथियार के दम पर बाइक लूट लेने की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित गढ़िया वार्ड नंबर 01 निवासी मनीष कुमार ने बताया कि […]
त्रिवेणीगंज : जदिया एनएच 327 मुख्य मार्ग पर लक्ष्मिनियां गांव स्थित टोल-प्लाजा के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे बाइक सवार 03 अपराधियों ने हथियार के दम पर बाइक लूट लेने की घटना को अंजाम दिया.
पीड़ित मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित गढ़िया वार्ड नंबर 01 निवासी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वह जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंट गांव से बाइक से किसी आदमी को पहुंचाने थाना क्षेत्र के डपरखा गांव स्थित धर्मकांटा के पास आया था और उसे वहां पहुंचा कर वापस खूंट गांव जा रहा था.
उसी क्रम में रात्रि के करीब 11 बजे लक्ष्मीनियां गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते बाइक छीनकर हो गया. जबकि दो अपराधी उन्हें बाइक पर बैठा कर जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक के समीप बांसबाड़ी के पास जाकर छोड़ दिया और फरार हो गया. बताया कि बाइक छीनने के क्रम में अपराधियों ने उनके जेब से 08-09 सौ रुपये एवं मोबाइल भी छीन लिया.
बताया कि सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज व जदिया पुलिस अनंतपुर चौक के समीप पहुंच कर जायजा लिया. मालूम हो कि मंगलवार की संध्या त्रिवेणीगंज बाजार से सामानों का खरीदारी कर वापस घर जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर उसका बाइक छीन ली था.
इसी मार्ग में मंगलवार को ही और पूर्व के घटना स्थल से महज आधा किमी की दूरी पर रात्रि में बाइक छीनने का यह दूसरा घटना हुआ. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष वशिष्ठ मुनि राय ने बताया कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.