- महुआ के समीप घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- घायल को निर्मली में प्राथमिक इलाज कर डीएमएच किया रेफर
- एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच लिया जायजा
निर्मली : थाना क्षेत्र के महुआ गांव के समीप मंगलवार की देर संध्या ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भाई को अपराधियों ने गोली मारकर 03.75 लाख रुपये लूट लिये. जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी निर्मली लाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बैद्यनाथ सिंह व थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया.
घटना को लेकर मधुबनी जिला के अन्धरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनही गांव निवासी संजय कुमार यादव ने निर्मली थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मंगलवार को दिन के करीब 3:00 बजे दिघिया चौक पर दुधैला निवासी सुभाष कुमार यादव के साथ वे एसबीआई निर्मली जाने के लिए निकले.
करीब 4:00 बजे दोनों बैंक पहुंचे. सुभाष कुमार यादव ने अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकाला और फिर दोनों मिलकर बैंक के अंदर गये और काउंटर से पैसे की निकासी किया. इसके बाद दोनों बाइक से घर निकले.
इसी बीच देर संध्या महुआ के समीप पुल के पास पहले से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने हाथ दिखाकर रुकने को कहा. जिसके बाद उनलोगों ने सुभाष पर गोली चला दिया. गोली उसके बाएं हाथ में लगी. जिसके बाद अपराधी पैसे लेकर फरार हो गये.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 29/20 दर्ज करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताया कि बैंक से पूछताछ में 1.80 लाख रुपये निकासी की बात सामने आ रही है. जबकि एटीएम से निकासी की बात की भी जांच की जा रही है. एसडीपीओ बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि घटना को ले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.