आधी रात में हथियार बंद लोगों ने दलित बस्ती पर किया हमला, घर उजाड़े, की फायरिंग, महिला जख्मी
छातापुर : छातापुर थानाक्षेत्र के शाहपुर स्थित चांदनी चौक के समीप दलित बस्ती पर हरवे हथियार से लैश दर्जनों लोगों ने रात करीब दो बजे धावा बोल दिया. भूमि विवाद की आड़ में अग्नेयास्त्र से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद दबंगों ने करीब एक दर्जन कच्चे घरों को उजाड़ दिया और लूटपाट की. […]
छातापुर : छातापुर थानाक्षेत्र के शाहपुर स्थित चांदनी चौक के समीप दलित बस्ती पर हरवे हथियार से लैश दर्जनों लोगों ने रात करीब दो बजे धावा बोल दिया. भूमि विवाद की आड़ में अग्नेयास्त्र से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद दबंगों ने करीब एक दर्जन कच्चे घरों को उजाड़ दिया और लूटपाट की. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
सुनयोजित तरीके से घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से भाग निकले. घटना की सृचना के बाद सोमवार अहले सुबह थाना पुलिस के अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद व सअनि दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. गोली लगने से जख्मी 30 वर्षिया महिला गीता देवी पति मटर पासवान को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. घटना स्थल पर एहतियात के तौर पर दो चौकीदारों की प्रतिनियूक्ति की गई है.घटना के बाद दलित बस्ती में खासकर महिलाओं और बच्चों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना को लेकर पीड़ित रामफल पासवान के द्वारा थाना को आवेदन दिया गया है और हमलावरों पर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. आवेदन में कुशेश्वर मंडल, उपेंद्र मंडल, ललन मंडल राजकुमार मंडल सहित डेढ़ दर्जन नामजद के अलावे अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पीड़ित प्रीतम देवी, सीता देवी आदि ने बताया कि सभी परिवार देर रात अपने अपने घरों में सोये हुए थे. कई राउंड गोली चलने की आवाज के बाद उनलोगों की नींद खुली और सभी घरों के लोग इधर-उधर भागकर जान बचाये.
हमला करने से पूर्व हमलावरों ने पहले बिजली तार काटकर विद्युत सेवा को बाधित कर दिया अंधेरे के बीच सभी घरों को उजाड़ दिया और जमकर लूटपाट की. गोली लगने से जख्मी महिला को सदर अस्पताल सुपौल से दरभंगा रेफर कर दिया गया. लेकिन पैसे के अभाव में परिजन महिला को लेकर वापस घर लौट गये.