किराना व्यवसायी के गोदाम के शटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हटिया रोड में व्यापार संघ भवन के समीप सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने किराना व्यवसायी राजेश साह के गोदाम के शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. वहीं निडर चोर चोरी का सामान ठेले पर लाद कर ले गये. शहर में लगातार बढ़ […]
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हटिया रोड में व्यापार संघ भवन के समीप सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने किराना व्यवसायी राजेश साह के गोदाम के शटर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. वहीं निडर चोर चोरी का सामान ठेले पर लाद कर ले गये.
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों ने मंगलवार को हटिया मोड़ के समीप मुख्य सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. व्यवसायी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीएम एवं एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने व्यवसायियों को 48 घंटे के भीतर चोर गिरोह का पर्दाफास करने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद गुस्साये व्यवसायी शांत हुए. जाम की वजह से करीब दो घंटे तक उक्त सड़क पर आवागमन बाधित रहा.