मकई खेत में मिला नवजात, सदर अस्पताल में भर्ती
सुपौल/बलुआ बाजार: भीमपुर थाना क्षेत्र के बलागंज वार्ड नंबर 14 में गुरुवार को मानवता को शर्मसार किये जाने का मामला सामने आया है, जहां एक नवजात मकई के खेत में रो रहा था. नवजात की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मकई के खेत में जुट गयी. बता दें कि सुनसान मकई खेत में बच्चे की […]
सुपौल/बलुआ बाजार: भीमपुर थाना क्षेत्र के बलागंज वार्ड नंबर 14 में गुरुवार को मानवता को शर्मसार किये जाने का मामला सामने आया है, जहां एक नवजात मकई के खेत में रो रहा था. नवजात की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मकई के खेत में जुट गयी. बता दें कि सुनसान मकई खेत में बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक महिला ने उस नवजात बच्चे को गोद में उठा लिया, जिसके बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. महिला ने उस बच्चे को घर लाकर इसकी सूचना भीमपुर थाने को दिया. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने नवजात बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर तत्काल उसे छातापुर पीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे स्वस्थ्य पाया गया, जिसे सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को बलागंज निवासी सुनील कुमार बहरदार की पत्नी 04 बजे खेत में किसी काम से निकली थी, इसी बीच वह शिव कुमार मंडल के मकई के खेत के पास पहुंची तो नवजात के रोने की आवाज सुनाई दिया, जिसके बाद महिला ने खोजते हुए उस बच्चे तक जा पहुंची, इस दौरान उसने देखा कि खेत में एक नवजात बच्चे को एक कपड़ा में लपेट कर रखा हुआ था. उस बच्चे के आसपास कोई भी नहीं मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना देकर उस नवजात बच्चे को अपने घर ले आयी, इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने नवजात को संरक्षण में लेकर स्वास्थ्य जांच के लिये भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बाल संरक्षण इकाई को भी सूचित कर दिया है. बाल संरक्षण इकाई के कॉर्डिनेटर रामशंकर झा ने बताया कि फिलहाल उस नवजात बच्चे को सदर हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है, जहां बच्चे की स्वास्थ्य बेहतर बतायी जा रही है.