Loading election data...

डीजे वाहन से गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

डीजे वाहन से गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:26 PM

पांच बहनों में एकलौता भाई था मृतक लक्ष्मण

सरायगढ़ पुरानी भपटियाही गांव के पास इंडो नेपाल सड़क पर सोमवार की देर रात डीजे वाहन से गिरकर एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जबकि दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही पंचायत के वार्ड 06 में सोमवार की रात में सीताराम पासवान के पुत्री सरिता कुमारी के शादी थी. जिसमें निर्मली थाना क्षेत्र के जरौली गांव के वार्ड नंबर 08 से अशोक पासवान के पुत्र विकास कुमार के शादी समारोह में बारात में एक डीजे वाहन भी लाया गया था. डीजे वाहन पर चिकनी गांव के राजकुमार राम के 14 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी शंकर कुमार पंडित और देव कुमार राम डीजे गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे थे. इसके बाद डीजे वाहन वापस जाने के क्रम में इंडो नेपाल सड़क पर भपटियाही गांव के पास तीनों बालक नीचे गिर गया. डीजे चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर एसके सत्या ने गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण कुमार 14 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. जबकि शंकर कुमार पंडित को डीएमसीएच दरभंगा व घायल देव कुमार राम को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. घटना को लेकर मृतक के घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक की मां रेखा देवी ने बताया कि उनका पुत्र भपटियाही पंचायत के वार्ड 05 में अपने नाना देव कुमार राम के घर पर रह रहा था. मृतक पांच भाई बहनों में इकलौता पुत्र था. घटना को लेकर मृतक के माता रेखा देवी, बहन अंशु कुमारी, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, मनीषा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आवेदन मिलने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version