19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग शिविर में 140 बच्चों का किया गया पंजीयन

इस शिविर में उन दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया

पिपरा. प्रखंड संसाधन केंद्र पिपरा के सभागार में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना सुपौल के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में उन दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया. जो 06 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आते थे. इनमें सभी 21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन कर उन्हें सहायक उपकरण मुहैया कराया गया. जानकारी देते हुए दिव्यांग विशेषज्ञ डॉ अंकित कुमार ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा जांचोपरांत उन्हें सहायक उपकरण जैसे बैसाखी, व्हील चेयर, रिक्शा, हाथ पैर का एएफओ एवं कान की मशीन आदि दी जाएगी. विशेष जांच शिविर में 140 दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के माता-पिता अपने बच्चों को लेकर उपस्थित हुए. इस मौके पर डॉ पुष्कर कुमार, डॉ राजेश कुमार, बीईओ प्रवीण कुमार, बीआरपी आलोक कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, आरटी अभिनव राज, लेखपाल सुनील कुमार, डाटा ऑपरेटर पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें