दुर्घटनाग्रस्त कार से 1430 बोतल नेपाली शराब व दो मोबाइल फोन बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कार में सवार व्यक्ति फरार है
सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम एनएच 27 किनारे पिपरा खुर्द चौक से एक पर लदा 1430 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम सूचना मिली कि पिपरा खुर्द चौक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसकी सूचना गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को दी गई. पुलिस पिपरा खुर्द चौक के पास पहुंची तो देखा गया कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त है. कार में सवार व्यक्ति फरार है. पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उक्त कार के डिक्की एवं पीछे की सीट से कुल 1430 बोतल नेपाली दिलवाले देशी शराब बरामद किया गया. कार के अगले सीट से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 4/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में एसआई आकाश आनंद, प्रज्ञा भारती पल्लवी, मुकुल आजाद, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है