त्रिवेणीगंज. प्रखंड मुख्यालय के पंचायत अंतर्गत करहरवा गांव वार्ड नंबर 08 में शनिवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीन ने किया. शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा गर्भधारण नहीं करने वाली पशुओं का इलाज करते हुए मुफ्त में दवा भी दवा भी दी गई. जिसमें सैकड़ो की संख्या में पशुपालक उपस्थित हुए. वही इस शिविर के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में सैकड़ो जानवरों को कृमिनाशक दवाई दी गई एवं बीस से पच्चीस जानवरों को बांझपन का इलाज किया गया. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने उपस्थित पशुपालकों को पशुओं के विभिन्न बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा की पशु बांझपन के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करने से परेशानी होती है. उन्होंने पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने प्रत्येक तीन महीने पर लीवर टांनिक कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ-साथ साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं का विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत बताया. पशु चिकित्सक गांव गांव में घुमकर शिविर का आयोजन कर रहे हैं. मोके पर इस शिविर में डॉ. सुरेन्दर पासवान, डॉ. कुनाल किशोर, पशुधन सहायक कुमार मंजीत, तपेश्वरी प्रसाद यादव, दशरथ यादव, कारी यादव, उमेश मंडल, मडर यादव, शिवदेव यादव, लक्ष्मण यादव, विद्यानन्द यादव, रामचंद्र यादव, सूर्यनारायण यादव, भूपेश यादव, बेधनाथ यादव सहित कई पशुपालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है