गणेश भगवान को 151 किलो के लड्डू का लगाया भोग

गणेश भगवान को 151 किलो के लड्डू का लगाया भोग

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:00 PM

पिपरा

गणेश पूजा समिति युवा क्लब के तत्वावधान में विनोबा मैदान में बने भव्य पंडाल में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पांच दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत शनिवार को विधि विधान के साथ शुरू हो गया. गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष और ढोल नगाड़े व ढाक के बीच भक्तों ने पूजा पंडाल में पूजा अर्चना कर सुख शांति का आशीर्वाद मांग मंगल कामना की. सुबह से ही दर्शन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा था पूजा और आरती के साथ भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तों ने दर्शन किए. इस अवसर पर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत कुमार रंजीत के द्वारा 151 किलो का सिर्फ एक ही लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया. जो विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं रात्रि में 7:00 बजे से भक्ति संध्या का कार्यक्रम रखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. वहीं रविवार को पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद भी भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version