दुस्साहस:सुपौल में बैंक पर बम फेंके,अंधाधुंध फायरिंग,20 लाख लूटे

सुपौल : हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे सुपौल जिले के जदिया थाने के कोरियापट्टी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 11.50 लाख नगद व नौ लाख के जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और बम विस्फोट किये. तीन बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने लूटपाट के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 5:02 AM
सुपौल : हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे सुपौल जिले के जदिया थाने के कोरियापट्टी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 11.50 लाख नगद व नौ लाख के जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और बम विस्फोट किये.
तीन बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने लूटपाट के बाद फरार हो गये. हमले में बैंक के शाखा प्रबंधक धीरज कुमार व कैशियर अमित जख्मी हुए हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. बम विस्फोट में स्थानीय निवासी ललिता देवी (50) और राजीव कुमार (16) जख्मी हुए हैं.
बैंक में जमा करने आये ग्राहक के पांच लाख रुपये ले उड़े

बिहारशरीफ (नालंदा):नयी सराय मोहल्ले स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को पैसा जमा करने के लिए आये बिंद थाने के उतरथू गांव निवासी रंजय कुमार के बैग की चेन काट कर उचक्के पांच लाख रुपये ले भागे. रंजय कुमार पत्नी व साले के साथ रुपये जमा करने के लिए एसबीआइ के मेन ब्रांच में आया था. पीड़ित रंजय कुमार ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version