दूसरे दिन परीक्षा में 157 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जा रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:52 PM

– पहली पाली में 09 बजे व दूसरी पाली में 1.30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति सुपौल. जिले के 38 केंद्रों पर दूसरे दिन भी इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. मंगलवार को दो पाली में भौतिकी, भूगोल और बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई. परीक्षा में निर्धारित 8707 में से 8550 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. 157 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली में 5197 में से 5127 और दूसरी पाली में 3510 में 3424 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. पहली पाली में 70 और दूसरी पाली में 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जा रही थी. केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक था. इसके लिए मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. सभी केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात थे. परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही थी. परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही थी. परीक्षार्थी समय का नहीं रख रहे ख्याल इंटर की परीक्षा में समय का ख्याल नहीं रखने की वजह कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट रही है. बताया जा रहा है कि इंटर की परीक्षा में निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जा रहा था. पहली पाली में 09 बजे तक तो दूसरी पाली में 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति थी. लेकिन कई जगह छात्र समय के बाद सेंटर पर पहुंच रहे थे. इसके बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है और परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गया. परीक्षा के कारण कई जगह लगा रहा जाम इंटर परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक थी. इसकी वजह से कई जगह शहर में जाम की स्थिति भी बनी रही. लोहियानगर चौक, चकला निर्मली, अंबेडकर चौक, आरएसएम रेलवे ढाला के पास परीक्षा खत्म होने के बाद करीब आधे घंटे जाम लगा रहा. बताया जा रहा है कि मेला और परीक्षा दोनों की भीड़ की वजह से स्थिति अधिक खराब थी. जिस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version