26 मामलों में जब्त 1600 लीटर शराब किया गया नष्ट

कार्रवाई दंडाधिकारी सह निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:00 PM
an image

निर्मली. निर्मली थाना परिसर में शुक्रवार को 26 अलग-अलग मामलों में जब्त करीब 1600 लीटर देसी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई दंडाधिकारी सह निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई. जब्त शराब की बोतलों और बियर की केन को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. थाना परिसर में हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. प्रशासन ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया. नष्ट की गई शराब को पहले गिनती कर चिह्नित किया गया, इसके बाद बुलडोजर की मदद से उसे तोड़ा गया. मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, पुलिस निरीक्षक वशिष्ठ मुनि राय, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव, थाना के मुंशी दिलीप कुमार मंडल, चौकीदार शेखर मंडल, मनोज पासवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्रशासनिक कार्रवाई से स्थानीय लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन की सख्ती को सराहा और इसे शराबबंदी को प्रभावी बनाने का सकारात्मक प्रयास बताया. इस तरह की कार्रवाई बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने का हिस्सा है. अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. नष्ट किए गए शराब का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंका गया. निर्मली में हुई यह कार्रवाई बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version