* पिकअप वैन ने तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, एक जख्मी
पिपरा (सुपौल) : स्टेट हाइवे-76 पर पिक अप वैन ने रविवार को दरवाजे पर बैठे तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
रविवार के अहले सुबह पिपरा-त्रिवेणीगंज पथ स्थित केरोसिन डिपो के समीप यह घटना हुई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने केरोसिन डिपो के समीप एसएच-76 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है.
मालूम हो कि खटर पासवान व मो एनुल के परिवार के सदस्य सड़क किनारे स्थित अपने दरवाजे पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे, तभीत्रिवेणीगंज की ओर से आयी पिकअप वैन (संख्या बीआर 50 जी/ 1230) ने उन लोगों को कुचल दिया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पिपरा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मो एनुल की पत्नी डोमनी खातून व खटर पासवान की पत्नी मुसहरनी देवी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी खटर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की हालत चिंता जनक है.