मवि फुलवरिया के 169 बच्चों को अब तक नहीं मिली पुस्तक
बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि नामांकित बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाते हैं. जिसका ई शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधन हो चुका है
By Prabhat Khabar News Desk |
August 18, 2024 9:35 PM
किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय फुलवरिया में वर्ग एक, वर्ग तीन तथा वर्ग 5 के छात्र-छात्राओं को 06 माह बीत जाने के बावजूद किसी भी बच्चा को शिक्षा विभाग द्वारा किताब नहीं दिया गया है. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो राजाउल हक ने बताया कि वर्ग एक में 34 बच्चा, वर्ग 3 में 80 बच्चा तथा वर्ग 5 में 55 बच्चे हैं. जबकि एकेडमी वर्ष का छह माह बीत गया है. कुछ दिनों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि नामांकित बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाते हैं. जिसका ई शिक्षा कोष पोर्टल पर निबंधन हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है