इंटरमीडिएट परीक्षा : दोनों पाली में 17 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शांतिपूर्ण वातारण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:06 PM

निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटरमीडिएट की तीन परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को प्रथम पाली में भौतिकी विज्ञान की परीक्षा में चार और द्वितीय पाली भूगोल की परीक्षा में कुल 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी देते हुए उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली भौतिकी विज्ञान की परीक्षा में 129 परीक्षार्थी की जगह 127, वहीं द्वितीय पाली भूगोल की परीक्षा में 188 की जगह 183 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. मध्य विद्यालय निर्मली के केंद्राधीक्षक प्रमोद विश्वास ने बताया कि प्रथम पाली में 57 परीक्षार्थी में सभी उपस्थित रहे और द्वितीय पाली की परीक्षा में 150 में 144 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. वहीं कन्या मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक त्रिपुरारी शरण सिंह के अनुसार प्रथम पाली में 77 परीक्षार्थी में 2 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 122 में भी 2 अनुपस्थित पाए गए. शांतिपूर्ण वातारण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिसबल के साथ उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार रंजन परीक्षा केंद्रों का जायजा करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version