22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

171 एसजेवाई दीदी को जोड़ा गया रोजगार से – हीरा देवी

संस्था द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनआरइटीपीओएसएफ का क्रियान्वयन किया जा रहा है

पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड वार्षिक आम सभा का आयोजन रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सभागार में शुक्रवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के प्रशिक्षण पदाधिकारी, बसंतपुर जीविका प्रबंधक ऋतु कुमारी एवं पंचमुखी सीएफ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं बीओडी सदस्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर वार्षिक आमसभा को प्रारंभ किया गया. इस दौरान पंचमुखी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड रतनपुर के अध्यक्ष हीरा देवी ने बताया कि सीएलएफ अंतर्गत कुल पांच पंचायत रतनपुर, भगवानपुर, निर्मली ,दीनबंधी एवं सातनपट्टी के कुल 38 गांवों की दीदियां जुड़ी हुई हैं. इसके अंतर्गत लक्षित गरीब एवं अत्यंत गरीब परिवारों की दीदी को जोड़कर संस्था में कुल 802 समूह का निर्माण हो चुका है. जिसमें कुल 9554 सदस्य को शामिल किया गया है. वहीं 802 समूहों में से 776 समूह का बचत खाता खुलवाया गया है. साथ ही 742 समूह को बैंक से लिंकेज करवाया गया है. संकुल संघ अंतर्गत 62 ग्राम संगठनों का निर्माण करवाया गया है. जिसमें 59 ग्राम संगठनों को आईसीएफ, 54 ग्राम संगठनों को एचआरएफ तथा 43 ग्राम संगठनों को एफएसएफ की राशि दी गई है. वहीं 171 एसजेवाई दीदी को रोजगार से जोड़ा गया है. जिसके द्वारा उन्होंने अपना व्यवसाय प्रारंभ कर उन्नति कर रही है. साथ ही एसजेवाई अंतर्गत 96 दीदियों को दी गई पूंजी का डेढ़ गुना कर प्रतिमा 5000 रुपये से अधिक कमा रही हैं. इसके मदद से वह अपने पैर पर खड़े होकर अपने जीवन को संवार रही हैं. संस्था द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनआरइटीपीओएसएफ का क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसके द्वारा प्रखंड के 14 पंचायत के 151 व्यावसायिक करने वाली दीदी का चयन कर विभिन्न व्यवसायों से जोड़ा गया है. जिसके संचालन के लिए बीडीएसपी एवं ओएसएफ बीके लगाया गया है. पंचमुखी द्वारा खेती-बाड़ी एवं उन्नत कृषि उत्पादन के लिए तकनीकी सहायता के लिए चार वीआरपी कार्यरत हैं. सीएचसी संयंत्रों जैसे गेहूं थ्रेसर, धान थ्रेसर, रीपर बाइंडर एवं रोटावेटर संयंत्र उपलब्ध है. जिससे सस्ते किराए पर लगाया जाता है. इसके अलावा पंचमुखी द्वारा कुल 07 दीदी का चयन प्रधानमंत्री खाद व प्रसंस्करण के तहत जोड़ा गया है. समिति का सच है हर एक दीदी लखपति दीदी बने इसके लिए समिति हर हमेशा दीदी के विकास के लिए तत्पर रहती है. वहीं बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 171 दीदी को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने एवं दैनिक लेखांकन हेतु पांच एसजेवाई एमआरपी कार्यरत है. साथ ही रोजगार के क्षेत्र में युवा एवं युवतियों को सही मार्गदर्शन एवं रोजगार से जोड़ने के लिए भी संस्था हमेशा तात्पर्य है. समिति को 31 मार्च 2024 तक कुल लाभ 18,62,424 रुपया हुआ है. इस मौके पर जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी बसंतपुर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ऋतु कुमारी , पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद जियाउद्दीन टीटू, पंचमुखी सीएलएफ के अध्यक्ष हीरा देवी, सचिव इंद्रकलादेवी, कोषाध्यक्ष बबीता देवी,ऐसी सुधीर प्रसाद हजारी,सीसी रवि कुमार रंजन, अविनाश कुमार, श्रवण कुमार सन्यासी, पवन कुमार झा एवं जीविका कैडर समेत अन्य जीविका दीदी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें