172 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दी गयी दवा

शिविर में गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:27 PM

सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 12 पंचायतों के 172 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई. जिसमें वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरिन, हिमोग्लोबिन तथा अन्य प्रकार की जांच की. जहां जांच के उपरांत चिकित्सक द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया. शिविर में गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई. साथ ही भारी वजन से परहेज बरतने एवं अधिक मात्रा में पानी पीने की बात कही गई. शिविर में डॉ मोहसिन रजा, डॉ नुरुल आलम, डॉ रचना रानी, डॉ एसके सत्या, पीके मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, एकाउंटेंट राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह, तपेश्वर मंडल, एलटी सत्य नारायण प्रसाद, हरि नारायण यादव, एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version