प्रतिनिधि ,सुपौल लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव, युवा अध्यक्ष सुशील कुमार यादव एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो बहादुर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार रमण की हत्या के लगभग सात माह बीत जाने के बावजूद हत्या से जुड़े साजिशकर्ता का खुलासा नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा मंच के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र ही हत्या से जुड़े सफेदपोश का नाम सार्वजनिक किया जायेगा. आवेदन में कहा गया है कि फोरेंसिक जांच पर भी पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली अब तक सवालों के घेरे में है. लोग यह जानना चाहते हैं कि हत्या क्यों हुई. ऐसे में साजिशकर्ता का नाम सार्वजनिक करने की जरूरत है. श्री यादव ने कहा है कि अगर पूरे मामले का खुलासा नहीं हुआ तो मंच द्वारा आगे की कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी.
रवींद्र की हत्या का साजिशकर्ता कौन: लोहिया मंच
प्रतिनिधि ,सुपौल लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव, युवा अध्यक्ष सुशील कुमार यादव एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो बहादुर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार रमण की हत्या के लगभग सात माह बीत जाने के बावजूद हत्या से जुड़े साजिशकर्ता का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement